Saturday, 20 September 2025

हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा औरभारत सिंह से की मुलाकातऔर सरकार पर हमला: झालावाड़ स्कूल त्रासदी पर संवेदनहीनता का आरोप


हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा औरभारत सिंह से की मुलाकातऔर सरकार पर हमला: झालावाड़ स्कूल त्रासदी पर संवेदनहीनता का आरोप

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री भरत सिंह और युवा नेता नरेश मीणा से मुलाकात की। दोनों की सेहत जानने के बाद बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर तीखे हमले किए।

झालावाड़ स्कूल त्रासदी पर उठाए सवाल: बेनीवाल ने कहा कि झालावाड़ स्कूल त्रासदी में दिवंगत हुए बच्चों के परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर नरेश मीणा लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देने के बजाय हठधर्मिता का परिचय दे रही है।

मुद्दा पूरे प्रदेश से जुड़ा: बेनीवाल: सांसद बेनीवाल ने कहा कि यह केवल एक जिले का मामला नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश के आमजन से जुड़ा सवाल है। उन्होंने बताया कि वह इस मुद्दे को संसद में भी उठा चुके हैं और आगे भी इसे पुरजोर तरीके से उठाएंगे।

मुख्यमंत्री पर संवेदनहीनता का आरोप: बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जनता के दुख-दर्द के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि RLP शुरू से ही जनता के मुद्दों पर मुखर रही है और आगे भी नरेश मीणा सहित ऐसे सभी आंदोलनों का समर्थन करती रहेगी।

ठोस कदम उठाने की उम्मीद: बेनीवाल ने आशा जताई कि सरकार जल्द ही पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएगी और इस त्रासदी के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी।

Previous
Next

Related Posts