Friday, 19 September 2025

जोधपुर: पानी पीते वक्त बिगड़ा संतुलन, बालकनी से गिरा युवक - वीडियो वायरल


जोधपुर: पानी पीते वक्त बिगड़ा संतुलन, बालकनी से गिरा युवक - वीडियो वायरल

जोधपुर। शहर स्थित धान मंडी इलाके में एक युवक पानी पीते वक्त संतुलन खो बैठा और ऊपरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया। घटना करीब 10 दिन पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है, जिसमें युवक को नीचे गिरते हुए साफ देखा जा सकता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पान की दुकान के ऊपर बने मंजिल पर काम करने वाला युवक अचानक पानी पीते समय लड़खड़ा गया और बालकनी से नीचे जा गिरा। नीचे खड़ी स्कूटी पर गिरने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। हालांकि हादसे में युवक की जान को कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ।

गिरे युवक की पहचान नाजिर (25) के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि सिर और रीढ़ की हड्डी पर चोट नहीं आई, वरना घटना और गंभीर हो सकती थी।

स्थानीय लोगों ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और इससे सबक लेना जरूरी है कि ऊंचाई पर पानी पीते समय या बालकनी के पास खड़े रहते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

    Previous
    Next

    Related Posts