जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 सितम्बर को जयपुर स्थित पुलिस अकादमी, नेहरू नगर में आयोजित राजस्थान पुलिस सेवा प्रशिक्षकों की दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 8:30 बजे से 9:45 बजे तक आयोजित होगा।
दीक्षांत परेड में पुलिस सेवा प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई अनुशासन, परेड, एवं व्यावहारिक कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन करेंगे और उन्हें समाज सेवा एवं कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निभाने का संदेश देंगे।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म, स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा तथा मुख्य सचिव सुधांश पंत भी मौजूद है।