जयपुर। झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर आमरण अनशन कर रहे नरेश मीणा को गुरुवार शाम पुलिस ने हिरासत में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में भर्ती कराया। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
बिना अनुमति धरना, पुलिस ने दी कार्रवाई की चेतावनी: नरेश मीणा पिछले शुक्रवार से ही जयपुर के शहीद स्मारक पर आमरण अनशन पर बैठे थे। बुधवार को पुलिस ने उन्हें बिना अनुमति धरना देने पर नोटिस दिया था। लेकिन उन्होंने स्थल खाली नहीं किया। इसके बाद गुरुवार को पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची तो मीणा के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचा पाई।
पूर्व मंत्री खाचरियावास ने की मुलाकात: हिरासत के बाद SMS अस्पताल में भर्ती नरेश मीणा से पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
50 लाख मुआवजे की मांग: नरेश मीणा ने झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग उठाई है।सरकार की ओर से अभी तक इस पर सहमति नहीं बनी है।इससे पहले सोमवार को भी मीणा ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास घेराव करने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने रोक दिया था।