Thursday, 18 September 2025

सेवा पखवाड़े में नई जीएसटी दरों पर चर्चा: 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरें, रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स 5% या शून्य


सेवा पखवाड़े में नई जीएसटी दरों पर चर्चा: 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरें, रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स 5% या शून्य

जयपुर। शहर भाजपा कार्यालय में मंगलवार को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक विशेष चर्चा का आयोजन किया गया। विषय था— “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी दरों के क्रांतिकारी और जनउपयोगी सुधार”। इस चर्चा में नई जीएसटी दरों और उनके प्रभावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

विधि और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को राहत देने के लिए रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स घटाकर 5% या शून्य कर दिया है।

  • पहले जीएसटी की 4 स्लैब थीं।

  • अब मोदी सरकार ने इसे सरल बनाते हुए सिर्फ दो स्लैब—5% और 18% रखी हैं।

  • वाहनों की खरीद 10% सस्ती हो गई है, जिससे ट्रैक्टर से लेकर टॉफी तक लेना आसान हो गया है।

उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के जरिए कार्यकर्ता जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और यह गर्व की बात है कि यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किया जा रहा है।

जयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी की हर योजना का केंद्र बिंदु हमेशा देश की गरीब जनता रही है।
इस मौके पर आत्मनिर्भर भारत की संयोजक रेखा राठौड़, नेक्स्ट जेन जीएसटी के संयोजक अजय यादव, सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक नवर नाराणिया सहित जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts