जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश्वर सिंह को राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त (State Chief Election Commissioner) के पद पर नियुक्त किया है।
राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि श्री राजेश्वर सिंह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निर्वाचन आयोग से जुड़े प्रावधानों और संवैधानिक प्रावधानों के तहत करेंगे। उनकी नियुक्ति से प्रदेश में आगामी चुनावों की तैयारियों को गति मिलेगी और निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है।
राजेश्वर सिंह का प्रशासनिक अनुभव
सिंह अपने प्रशासनिक कार्यकाल में रेवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष और विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनकी कार्यकुशलता, ईमानदारी और प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव आयोग की भूमिका लोकतंत्र की मजबूती में बेहद अहम होती है और इस दृष्टि से उनकी नियुक्ति को सार्थक कदम माना जा रहा है।