Tuesday, 16 September 2025

उदयपुर में मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 39 बच्चे बीमार, जांच कमेटी गठित


उदयपुर में मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 39 बच्चे बीमार, जांच कमेटी गठित

उदयपुर जिले के लसाड़िया क्षेत्र की आरणिया ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाई खेड़ा में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। मिड-डे मील की दाल में छिपकली गिरने से करीब 39 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी, जी मिचलाना और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लसाड़िया ले जाया गया।

शुरुआत में 2-4 बच्चों को भर्ती कराया गया था, लेकिन धीरे-धीरे संख्या बढ़कर 39 तक पहुंच गई। चिकित्सकों की देखरेख में सभी का उपचार किया गया और हालत स्थिर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। मौके पर उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा और थाना अधिकारी निलेश कुमार मीणा पहुंचे। बाद में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) महेश चंद्र आमेटा भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सीएचसी में बच्चों का हाल जानने के लिए जिला कलक्टर अवधेश मीना, एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा सहित कई अधिकारी पहुंचे। जिला कलक्टर ने डीईओ को तीन दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
जब दाल परोसी जा रही थी, तब दो बच्चों जीविका और डूंगाराम को चम्मच में छिपकली दिखाई दी। बच्चों ने खाना फेंक दिया, लेकिन तुरंत शिक्षकों को जानकारी नहीं दी। बाद में बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत जब मौके पर पहुंचीं तो ग्रामीणों ने शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें कीं। ग्रामीणों ने कहा कि कक्षा 8 तक के बच्चे पढ़ना-लिखना तक नहीं जानते। इस पर एडीएम ने डीईओ और एसडीएम को नियमित निरीक्षण और सत्यापन के निर्देश दिए।
एडीएम ने मेडिकल टीम को निर्देशित किया कि अगले 2-3 दिन तक बच्चों की लगातार जांच की जाए और किसी भी शिकायत पर तुरंत अस्पताल में उपचार करवाया जाए।

जिला कलक्टर के आदेश पर उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। इसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह और सीबीईओ पवन कुमार रावल को सदस्य बनाया गया है। यह टीम तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
चिकित्सा विभाग ने भी खाने और राशन सामग्री के सैंपल लिए हैं। सलूंबर सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सौलंकी ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

Previous
Next

Related Posts