Monday, 15 September 2025

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 222 RAS अफसरों के तबादले


राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 222 RAS अफसरों के तबादले

राजस्थान सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 222 अफसरों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में 46 एसडीएम, 21 एडीएम और 10 यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार बदले गए हैं, वहीं 23 एपीओ अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है।

सरकार ने वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मोहन दान रत्नू को मुख्यमंत्री के ओएसडी नियुक्त किया है। वहीं अशोक कुमार योगी को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा का विशिष्ट सहायक बनाया गया है।

फूड सेफ्टी विभाग में छापों से चर्चा में आए पंकज ओझा को खाद्य सुरक्षा निदेशालय से हटाकर गौ-पालन निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार, भरतपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर सुरेश कुमार नवल को लगाया गया है।

सबसे चर्चित तबादलों में हाईवे घूसकांड में पिंकी मीणा के साथ पकड़े गए पुष्कर मित्तल का नाम शामिल है। साढ़े चार साल तक निलंबन और एपीओ रहने के बाद उन्हें झालावाड़ के मनोहरथाना में एसडीएम बनाया गया है।

वहीं, हाल ही में "भारत में क्रांति" संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट डालकर हटाने वाले नागौर के पूर्व एसडीएम सुरेश कुमार प्रथम को अब बाड़मेर के गडरारोड में एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है।

फेरबदल के तहत जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर और बीकानेर की 9 यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार बदले गए हैं। आशु चौधरी को राजस्थान यूनिवर्सिटी में, राजपाल सिंह कोटा यूनिवर्सिटी में और भावना शर्मा को राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा में रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, एपीओ चल रही कश्मीर कौर रॉन, डॉ. गुंजन सोनी और ममता यादव को क्रमशः बांसवाड़ा, जोधपुर और जयपुर की यूनिवर्सिटीज में रजिस्ट्रार बनाया गया है। पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय जोबनेर में सावन कुमार चायल और वेटरनरी यूनिवर्सिटी बीकानेर में पंकज शर्मा को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

इस फेरबदल से कई विभागों और विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक ढांचे को नई दिशा मिली है।

    Previous
    Next

    Related Posts