Thursday, 18 September 2025

उदयपुर में दर्दनाक हादसा: तालाब किनारे कपड़े धो रही महिला को मगरमच्छ ने पानी में खींचकर मार डाला


उदयपुर में दर्दनाक हादसा: तालाब किनारे कपड़े धो रही महिला को मगरमच्छ ने पानी में खींचकर मार डाला

उदयपुर। जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। तालाब किनारे कपड़े धो रही महिला पर अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे पानी में खींच ले गया। इस हमले में महिला की मौत हो गई और उसका शव तालाब से क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ।

घटना झामर कोटड़ा ग्राम पंचायत के पारोला गांव की है। यहां की निवासी प्यारी बाई (34) सुबह अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ जंगल में बकरियां चराने गई थी। दोपहर करीब 3 बजे वह तालाब किनारे कपड़े और हाथ-पैर धोने लगी। तभी तालाब से बाहर आया मगरमच्छ उसकी बेटी पर झपटा।

मां ने साहस दिखाते हुए बेटी को बचाने की कोशिश की और उसे दूर धकेल दिया। लेकिन इस दौरान मगरमच्छ ने पीछे से प्यारी बाई को अपने जबड़े में दबोच लिया और पानी की ओर खींच ले गया। चीख-पुकार सुनकर बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे।

सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद हुआ। मगरमच्छ उसके शरीर का कुछ हिस्सा खा चुका था।

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और मगरमच्छों को पकड़ने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।

Previous
Next

Related Posts