उदयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को उदयपुर स्थित राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी से उनके निवास पर मिलने पहुंचीं। उन्होंने हाल ही में हुए सड़क हादसे के बाद विधायक माहेश्वरी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व उदयपुर-राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी घायल हो गई थीं। वर्तमान में वे स्वास्थ्य लाभ की प्रक्रिया में हैं। मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।