Thursday, 18 September 2025

योगी, नाथ एवं सिद्ध समाज प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ से की मुलाकात, सामाजिक उत्थान के लिए आभार व्यक्त


योगी, नाथ एवं सिद्ध समाज प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ से की मुलाकात, सामाजिक उत्थान के लिए आभार व्यक्त

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर योगी, नाथ एवं सिद्ध समाज के प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार द्वारा समाज के उत्थान एवं विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं, बजट घोषणाओं और सामाजिक उत्थान संबंधी निर्णयों से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने सरकार की संवेदनशीलता और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद मदन राठौड़ भी उपस्थित रहे और उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों से संवाद कर सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की।

Previous
Next

Related Posts