Thursday, 23 October 2025

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यूनिग्लोब सूत्र सम्मेलन 2025 में राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन को बताया वैश्विक पहचान का आधार


उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यूनिग्लोब सूत्र सम्मेलन 2025 में राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन को बताया वैश्विक पहचान का आधार

जयपुर। जयपुर में आयोजित यूनिग्लोब सूत्र सम्मेलन 2025 “कल, आज और कल” में उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सम्मेलन का आयोजन यूनिग्लोब ट्रैवल साउथ एशिया द्वारा किया गया, जिसमें विश्वभर से प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री का विशेष सत्र भी आयोजित हुआ।

दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस सम्मेलन में शामिल होकर उन्हें गर्व और आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि यह मंच राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर, लोककलाओं और पर्यटन की संभावनाओं को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे प्रयास राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान अपनी अनूठी संस्कृति, परंपराओं, भाषा, खानपान और लोकजीवन के कारण विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। खाटूश्यामजी मंदिर, श्रीनाथजी मंदिर, पुष्कर ब्रह्मा मंदिर और विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरें यहां आने वालों की पहली पसंद हैं। इसके अलावा तीज, गणगौर, मकर संक्रांति, बूंदी उत्सव, नागौर मेला और पुष्कर मेले जैसे पर्व भी पर्यटकों को विशेष रूप से लुभाते हैं।

दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी सतत कार्य कर रही है। महिलाओं के लिए लागू योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है और आज वे राजनीति से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अहम भागीदारी निभा रही हैं, जो समाज और देश के लिए सकारात्मक संकेत है।

Previous
Next

Related Posts