जयपुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल जयपुर में आयोजित पार्टी की कार्यशाला को बीच में ही छोड़कर चले गए। उन्हें दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंच साझा करना था, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही वे नाराज होकर कार्यशाला से बाहर निकल गए। इसके बाद दूसरे सत्र में मंच से उनकी कुर्सी भी हटा दी गई।
दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में हुई इस कार्यशाला में सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों की कम उपस्थिति को लेकर प्रभारी नाराज बताए जा रहे हैं। जैसे ही वे बाहर निकले गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम उनके पीछे-पीछे दौड़े और गाड़ी रुकवाकर करीब 5 मिनट तक बातचीत की। मंत्री के प्रयासों के बावजूद प्रभारी वापस नहीं लौटे और आगे बढ़ गए।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ.अग्रवाल ने बाद में बयान दिया कि उन्हें उद्घाटन सत्र के बाद ही निकलना था क्योंकि उन्हें भाजपा महामंत्री श्रवण बगड़ी और मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मिलना था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मंत्री बेढम ने रुकने का आग्रह किया, पर तय कार्यक्रम के चलते उन्हें जाना पड़ा।
कार्यशाला में अनुपस्थित रहने वालों पर भी उन्होंने सख्त रुख दिखाया। उद्घाटन सत्र में ही अग्रवाल ने कहा था कि बिना सूचना गैरहाजिर रहने वाले नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने गिनाकर बताया कि 14 में से केवल 5 सांसद, 118 में से 72 विधायक और 35 पदाधिकारियों में से 22 ही कार्यशाला में पहुंचे। 8 जिलाध्यक्ष भी अनुपस्थित रहे।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ.अग्रवाल ने यहां तक कहा कि जो लोग पार्टी का काम गंभीरता से नहीं करना चाहते, उन्हें बदल दिया जाना चाहिए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से उन्होंने ऐसे सभी लोगों से लिखित में अनुपस्थिति का कारण पूछने को कहा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि भाजपा 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से 2 अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंती तक सेवा पखवाडा मनाएगी। सेवा पखवाड़े में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नमो मैराथन, प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर संगोष्ठियां, दीनदयाल जयंती पर वृक्षारोपण, विशिष्ठि व्यक्तियों का बहुमान और चित्रकला सहित विविधि कार्यक्रमों का आयोजन करना है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़े के साथ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और जीएसटी नए संशोधन को लेकर भी हमें जनता के बीच जाना है और अधिक से अधिक मोदी सरकार की नीतियों का प्रचार—प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी एक भावना और सोच आत्मा का विषय होता है और इस विषय का हम आर्थिक हानि और लाभ की दृष्टि से नहीं देख सकते। भाजपा प्रभारी डॉ अग्रवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़े 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश की चार महान विभूतियों ने जन्म लिया था, जिनकी सोच, विचारधारा, जीवन मूल्य, कार्य पद्धतियां, देश के प्रति जिनका बलिदान, त्याग, तपस्या, संघर्ष लगभग सभी का एक जैसा था। 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 25 सितंबर एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय और 2 अक्टूबर महात्मा गांधी तथा लाल बहादूर शास्त्री का जन्मदिन मनाते है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर को हम महात्मा गांधी का जन्मदिन मनाकर पूरा कर देते है, लेकिन इस बार भाजपा ने लाल बहादूरी शास्त्री की जयंती को भी देशभर में मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में गांधी जी की प्रतिमाएं मिल जाएगी, लेकिन शास्त्री जी की प्रतिमाएं नहीं मिलेगी, यह कांग्रेस का खडयंत्र है। जिस नाम के साथ गांधी या नेहरू जुड़ा हुआ नहीं होता है, ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का इको सिस्टम इस देश में स्थापित ही नहीं होने देता। भाजपा प्रभारी डॉ अग्रवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़े को मनाने का मुख्य उद्देश्य पार्टी के साथ अधिक से अधिक नए लोगों को जोड़ना है। इसके लिए हमारे जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच में जाना होगा। फिर चाहे विधायक हो, सांसद हो या अन्य जनप्रतिनिधि। सभी को इन आने वाले कार्यक्रमों में स्वयं की भागीदारी बढ़चढ़कर निभानी होगी, तब ही नया कार्यकर्ता भाजपा के साथ जुडेगा। भाजपा सत्ता का लक्ष्य लेकर सत्ता में नहीं आई,सत्ता हमारे लिए साध्य नहीं है, सत्ता तो हमारे लिए माध्यम है,हमारा लक्ष्य है परम वैभव। जब तक देश का प्रत्येक नागरीक हमारी रीति और नीति से प्रभावित होकर हमारे साथ ना जुड़ जाए तब तक हमें नागरिकों को जोड़ने का अभियान सतत रूप से चलाना होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर विधानसभा क्षेत्रों में व्यापाक रूप से मनाएगी। इसमें हमारे सभी कार्यकर्ताओं को अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा। फिर चाहे वो रक्तदान शिविर हो, स्वच्छता अभियान हो, चिकित्सा शिविर हो, संगोष्ठियां हो या अन्य गतिविधियां सभी में हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता की जवाबदेयता सुनिश्चित होनी चाहिए। भाजपा के कार्यकर्ता को स्व विवेक से सेवा पखवाडे में कार्य करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सामान्य परिवार से मेहनत एवं परिश्रम के आधार पर देश के शिखर तक पहुचे है। सेवा पखवाडे के साथ में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और जीएसटी के नए प्रावधान को लेकर भी जनता के बीच जाना होगा। हमारे जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ताओं को स्वदेशी अपनाने के लिए नए—नए नवाचार करने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के माध्यम से राहतों का पिटारा खोला है। इसे जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि सेवा पखवाडे के तहत रक्तदान शिविर प्रत्येक जिला और मंडल स्तर पर लगाया जाएगा। सांसद खेल कूद प्रतियोगिताओं के साथ विकसित भारत विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अलवर और कोटा जैसे नगरों में मोदी विकास मैराथन का आयोजन करना है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित करनी है। पंडित दीनदयाल जयंती पर प्रदेश के सभी बूथों पर दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पाजंलि करने के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता नए सदस्यों को भाजपा की रीति और नीति से प्रभावित कर सकते है। कार्यशाला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पदाधिकारियों ने युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची के साथ युवा मैराथन का पोस्टर और टी—शर्ट का विमोचन किया। इस दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद दामोदर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, ओमप्रकाश भडाणा, संतोष अहलावत, सह संयोजक कुलदीप धनकड, डॉ अपूर्वा सिंह मंच पर उपस्थित रहे। सेवा पखवाडा अभियान के प्रदेश संयोजक संतोष अहलावत ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी, दामोदर अग्रवाल ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और सांसद घनश्याम तिवाडी ने जीएसटी नेक्स्ट रिफॉर्म्स विषय पर प्रस्तावना रखी। मंच संचालन विधायक कुलदीप धनकड एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने किया।