जयपुर। जयपुर के कैसल कानोता में शनिवार को इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (IHHA) के सम्मेलन का भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सम्मेलन के दौरान 12वां वार्षिक अधिवेशन और 24वीं वार्षिक आमसभा का भी शुभारंभ हुआ।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लाई जा रही नई नीतियों से पर्यटन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और इसका सीधा लाभ आमजन व पर्यटकों को होगा।
उन्होंने बताया कि सरकार ने टूरिज्म सेक्टर में जीएसटी छूट दी है, जिससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान अपनी मेहमाननवाजी और परंपरा के लिए विश्वभर में जाना जाता है, यहां मेहमान को भगवान माना जाता है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सरकार धरोहरों के संरक्षण और विरासत के पुनर्जीवन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। “हमें गर्व है कि देश के कुल 206 हेरिटेज होटलों में से लगभग 140 होटल राजस्थान में हैं। यह हमारे प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रमाण है।” उन्होंने कहा कि IHHA केवल किलों, महलों और हवेलियों के संरक्षण में ही नहीं बल्कि विरासत आतिथ्य (Heritage Hospitality) के क्षेत्र में उच्चतम मानक स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में IHHA अध्यक्ष जोधपुर राजपरिवार के गज सिंह, महासचिव कैप्टन गज सिंह अलसीसर, मान सिंह कानोता, विजय लाल, स्टीव बॉर्जिया, अमन नाथ, जोसे डोमिनिक सहित देशभर के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी और उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह सम्मेलन दो दिन तक चलेगा जिसमें हेरिटेज सेक्टर और पर्यटन उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग सेशंस आयोजित होंगे। विशेषज्ञ राजस्थान की धरोहरों के संरक्षण, पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं और चुनौतियों पर मंथन करेंगे।