प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के शक के चलते युवक को धमकाने और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से युवक की छीनी गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी परबत सिंह और सीओ चंद्र शेखर के मार्गदर्शन में थानाधिकारी भानु प्रताप सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की।
पीड़ित की मां तुलसीबाई मीणा निवासी कानड ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे आरोपी जितेंद्र, नीलेश और दो अन्य लोग उनके घर में घुस आए। वे उनके बेटे कालूराम को ढूंढ रहे थे। जब कालूराम घर पर नहीं मिला तो आरोपियों ने परिवार से झगड़ा किया और जाते-जाते घर से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ले गए। जाते समय उन्होंने धमकी दी कि कालूराम को ढूंढकर उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
अगली सुबह कालूराम का शव गांव के बाहर बबूल के पेड़ से लटका हुआ मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कालूराम की हत्या की और शव को पेड़ पर लटका दिया।
प्रारंभिक जांच और गुप्त जानकारी से पता चला कि सालमगढ़ निवासी भीमराज मीणा को शक था कि उसकी बेटी का कालूराम के साथ प्रेम संबंध था। इसी शक के चलते भीमराज ने अपने बेटे रितेश और अन्य साथियों जितेंद्र तथा लोकेश के साथ मिलकर कालूराम को धमकी दी और उसकी मोटरसाइकिल छीन ली थी।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को चारों आरोपियों—
रितेश मीणा (23) पुत्र भीमराज,कालूराम मीणा (19) पुत्र देवी लाल,जितेंद्र उर्फ जीतु मीणा (22) पुत्र प्रभु लाल,लोकेश मीणा (22) पुत्र नानू राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।