जयपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेशभर के शिक्षकों के लिए खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने बुधवार देर शाम शिक्षक सम्मान 2024 की सूची जारी कर दी। इस बार 75 शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए किया गया है। इनमें से 9 शिक्षकों का चयन सरकार ने सीधे अपने स्तर पर किया है, जबकि 66 शिक्षकों का चयन उनके आवेदन के आधार पर किया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 5 सितंबर को बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में इन शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।सूची जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि चयनित शिक्षकों में प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर के शिक्षक शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया के आधार पर सभी जिलों से शिक्षकों को सूची में स्थान दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला और ब्लॉक स्तर पर भी शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा, जिसकी सूची संबंधित जिला स्तर पर अलग से जारी होगी।
राज्य सरकार ने अपने स्तर पर जिन शिक्षकों का चयन किया है, उनमें शामिल हैं:
शूरवीर सिंह चौहान (भीलवाड़ा, शाहपुरा)
देवकरण (कोटा, खैराबाद)
रचना राठौड़ (जयपुर वेस्ट)
प्रवीन कुमार जैन (जयपुर, सांगानेर)
रामनिवास रैगर (कोटा, सुल्तानपुर)
कौशल किशोर गौतम (सवाई माधोपुर, खंदार)
सरदार सिंह (झालावाड़, बकानी)
ध्वनि अमेटा (डूंगरपुर, सागवाड़ा)
सुमन स्वामी (बीकानेर)
बाकी 66 शिक्षकों का चयन आवेदन के आधार पर हुआ है। इनमें सभी जिलों से शिक्षक शामिल हैं, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
भीलवाड़ा के शाहपुरा से शूरवीर सिंह चौहान
कोटा के खैराबाद से देवकरण
जयपुर के जयपुर वेस्ट से रचना राठौड़
जयपुर के सांगानेर से प्रवीन कुमार जैन
कोटा के सुल्तानपुर रामनिवास रैगर
सवाई माधोपुर के खंदार से कौशल किशोर गौतम
झालावाड़ के बकानी से सरदार सिंह
डूंगरपुर के सागवाड़ा से ध्वनि अमेटा
बीकानेर से सुमन स्वामी
जिला स्तर चयनित इन शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार
जालोर के सायला से देवकी लोमरोर
जालौर के जसवंतपुरा से रणजीत कुमार
चूरू के सुजानगढ़ से पवन कुमार शर्मा
झुंझुनूं के सूरजगढ़ से महेश कुमार सैनी
चूरू के राजगढ़ से विनोद कुमार
झालावाड़ के भवानी मंडी से परमानन्द
अजमेर अरैण से कमल चौारी
फलोदी के देचू से रघुवीर सिंह
बीकानेर के बज्जू खालसा से राकेश बारवर
डूंगरपुर के सागवाड़ा से निलेश त्रिवेदी
सीकर के पिपरेली से सरिता
टोंक के निवाई से विमल कुमार विजय
बूंदी से वैभव शर्मा
टोंक के उनियारा से हंसराज तंवर
झालावाड़ के भवानीमंडी से निखिल अग्रवाल
चूरू के बीदासर से सतीश भाटी
श्रीगंगानगर से मुकेश कुमार शर्मा
झुंझुनूं के भुवाना से हरद्वारी लाल
राजसमंद के देवगढ़ से नारायण सिंह चौहान
फलोदी के लोहावट से नरपत सिंह
श्रीगंगानगर के सार्दुलशहर से प्रियंका
श्रीगंगानगर के विजय नगर से प्रमोद कुमार
डूंगरपुर के आसपुर से राजेश मीणा
करौली से शांतनु पाराशर
जयपुर के आमेर से वंदना शर्मा
राजसमंद के भीम से मुकेश पाल सिंह
पाली के रोहट से सत्यनारायण शर्मा
हनुमानगढ़ के भादरा से ओमप्रकाश
चूरू के राजगढ़ से सुमन कुमारी
सीकर के लक्ष्मणगढ़ से अवधेश कुमार रुहेला
झुंझुनूं के सूरजगढ़ से सुशीला पूनिया
हनुमानगढ़ के रावतसर से धर्मपाल
अलवर के थानागाजी से मदलाल यादव
बालोतरा के पटोड़ी से शंभुराम
करौली के टोडाभीम से मुनेश मीना
अलवर के रैनी से छगनलाल शर्मा
जयपुर के कोटखावाड़ा से राजेश कुमार शर्मा
नागौर के खींवसर से प्रहलाद राम
दौसा के बासवा से प्रियावर्ती
धौलपुर के राजाखेड़ा से उदय सिंह
डीडवाना कुचामन के लाडनू से राजीव महला
फलोदी के लोहावट से भागीरथ राम
टोंक के निवाई से विनोद कुमार तिवारी
बांसवाड़ा के घाटोल से अमित सोनी
हनुमानगढ़ से सीताराम पूनिया
चित्तौड़गढ़ से विकास कुमार अग्रवाल
फलोदी से मनमोहन पुरोहित
फलोदी के बाप से महिपाल
नागौर के मूंडवाला से सत्तार खान कायमखानी
फलोदी के लोहावट से सोहनराम
झुंझुनूं के नवलगढ़ से डॉ. ज्ञानप्रकाश शर्मा
हनुमानगढ़ के टिब्बी से विनोद कुमार
जोधपुर के शेरगढ़ से देवीलाल
भीलवाड़ा के सुवाना से अनिल कुमार उपाध्याय
बांसवाड़ा से सोनाली जोशी
बालोतरा से जीवराज सिंह
डूंगरपुर के आसपुर से महेंद्र
झुंझुनूं के चिड़ावा से गज पाल सिंह
झुंझुनूं के पिलानी से दिनेश कुमार
श्रीगंगानगर के विजय नगर से शशि सिडाना
चूरू के रतनगढ़ से मनोहर लाल
जोधपुर से हनुमान बरल
खैरथल तिजारा के किशनगढ़ बास से विजय सिंह
जयपुर के गोविन्दगढ़ से सुनील कुमार उपाध्याय
बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र शामिल होंगे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय मंच से विशेष पहचान मिलेगी।