Wednesday, 03 September 2025

दिवाली से पहले जनता को तोहफा: नेक्स्ट-जन जीएसटी सुधार लागू, रोज़मर्रा के सामान से लेकर कार और टीवी तक होंगे सस्ते


दिवाली से पहले जनता को तोहफा: नेक्स्ट-जन जीएसटी सुधार लागू, रोज़मर्रा के सामान से लेकर कार और टीवी तक होंगे सस्ते
दो स्लैब सिस्टम – 5% और 18%, लक्जरी और हानिकारिक वस्तुओं पर अलग 40% टैक्स

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इस दिवाली आम जनता और कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी सुधार लागू किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया कि अब जीएसटी को सरल बनाकर सिर्फ दो टैक्स स्लैब – 5% और 18% में समेट दिया जाएगा। इससे 12% और 28% स्लैब समाप्त हो जाएंगे और इन दायरों में आने वाली वस्तुएं अब दो ही दरों के तहत कवर होंगी।

GST कम

  • दो स्लैब सिस्टम – 5% और 18%
  • हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस

    GST फ्री

  • मैप्स, चार्ट्स, ग्लोब्स, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन्स, नोटबुक और इरेज़र

    GST फ्री

  • बटर, घी, चीज़, डेयरी स्प्रेड्स, नमकीन और भुजिया

    जीएसटी 12% से घटकर 5%

  • बर्तनों, बच्चों की बोतलों, नैपकिन, डायपर, सिलाई मशीन और पार्ट्स

    5% जीएसटी

  • ट्रैक्टर टायर और पार्ट्स

    जीएसटी 18% से घटकर 5%

  • ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, स्प्रिंकलर्स और कृषि मशीनें

    जीएसटी 12% से घटकर 5%

  • हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, शेविंग क्रीम

    जीएसटी 18% से घटकर 5%

40 फीसदी GST की स्पेशल रेट

  • 40 फीसदी के स्पेशल दायरे में सुपर लग्जरी सामानों को रखा गया है
  • पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट

    40% GST

  • मिड साइज और बड़ी कारें

    40% GST

  • फ्लेवर्ड कर्बोनेटेड पेय पदार्थ

    40% GST

  • पर्सनल इस्तेमाल के लिए याट, एयर क्राफ्ट

    40% GST

सरकार का कहना है कि इस कदम से न केवल उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर सामान मिलेगा, बल्कि छोटे व्यवसायों और एमएसएमई सेक्टर को भी बड़ा लाभ होगा।


रोज़मर्रा की जरूरत की चीजें होंगी सस्ती

  • हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, शेविंग क्रीम पर जीएसटी 18% से घटकर 5% हुआ।

  • बटर, घी, चीज़, डेयरी स्प्रेड्स, नमकीन और भुजिया अब 12% की जगह सिर्फ 5% पर आएंगे।

  • बर्तनों, बच्चों की बोतलों, नैपकिन, डायपर, सिलाई मशीन और पार्ट्स पर भी टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है।


किसानों और कृषि क्षेत्र को राहत

  • ट्रैक्टर टायर और पार्ट्स अब 18% की जगह 5% में आएंगे।

  • ट्रैक्टर, बायो-पेस्टिसाइड्स और माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स पर टैक्स 12% से घटकर 5% हो गया है।

  • ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, स्प्रिंकलर्स और कृषि मशीनें अब 12% से घटकर 5% टैक्स दर पर उपलब्ध होंगी।


स्वास्थ्य सेवाओं पर टैक्स खत्म

  • हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर 18% जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है।

  • थर्मामीटर, मेडिकल ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट और टेस्ट स्ट्रिप्स अब टैक्स फ्री या 5% स्लैब में होंगे।

  • करैक्टिव स्पेक्टेकल्स पर भी जीएसटी 12% से घटकर 5% हुआ।


शिक्षा होगी सस्ती

  • मैप्स, चार्ट्स, ग्लोब्स, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन्स, नोटबुक और इरेज़र अब टैक्स फ्री कर दिए गए हैं।


इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर राहत

  • एयर कंडीशनर और टीवी (32 इंच से बड़े, LED/LCD सहित) पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गया।

  • मॉनिटर्स, प्रोजेक्टर और डिश वॉशिंग मशीनें भी अब 18% टैक्स स्लैब में आ गई हैं।


ऑटो सेक्टर में भी बड़ी कटौती

  • पेट्रोल और डीजल हाइब्रिड, LPG और CNG कारें अब 28% की जगह 18% जीएसटी पर आएंगी।

  • डीजल हाइब्रिड कार (1500 CC तक) और 1200 CC तक पेट्रोल हाइब्रिड कारें सस्ती होंगी।

  • 350 CC तक की मोटरसाइकिलें और माल ढुलाई वाले वाहन भी अब 18% टैक्स दर में आ गए हैं।


प्रोसेस रिफॉर्म्स

  • रजिस्ट्रेशन: आवेदन करने वालों को 3 दिन के भीतर ऑटोमेटिक रजिस्ट्रेशन मिलेगा।

  • रिफंड: जीएसटी रिफंड प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है। अब सिस्टम-आधारित रिस्क इवैल्यूएशन से प्रोविजनल रिफंड मंजूर होगा।

  • जीरो रेटेड सप्लाई और इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर के लिए भी सुधार लागू किए जाएंगे।


पीएम मोदी का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – “जीएसटी सुधार हर भारतीय के लिए दिवाली का तोहफा है। टैक्स में कमी से आम जनता को राहत मिलेगी और छोटे व मध्यम उद्योगों को भी लाभ होगा। रोज़मर्रा की चीजें सस्ती होने से आमजन के जीवन में आसानी आएगी और अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।”

    Previous
    Next

    Related Posts