जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए एक और प्रोबेशनर उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अशोक कुमार (30) ने 8 लाख रुपये देकर परीक्षा से पहले लीक हुआ पेपर खरीदा और उसे पढ़कर लिखित परीक्षा पास की।
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि जांच के दौरान गुप्त सूचना मिली कि नागौर निवासी अशोक कुमार, जो अजमेर पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत था, ने पेपर लीक का फायदा उठाया। उसने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार जाट उर्फ विनोद रेवाड़ निवासी पापड़िया की ढाणी, डूंगरी कला (थाना रेनवाल, जिला जयपुर) से संपर्क कर परीक्षा का पेपर खरीदा।
अशोक कुमार ने 14 सितंबर 2021 को आयोजित दोनों पारियों के सॉल्वड प्रश्नपत्र व्हाट्सऐप के जरिए प्राप्त किए और पढ़कर परीक्षा दी। परिणामस्वरूप उसे लिखित परीक्षा में 310.39 अंक प्राप्त हुए और मैरिट सूची में उसका चयन क्रमांक 396 पर हुआ।
एसओजी ने अशोक कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने कबूल किया कि उसने पेपर लीक के लिए 8 लाख रुपये का सौदा किया था।
एसओजी ने इस मामले में अब तक कुल 124 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 55 प्रशिक्षु उप निरीक्षक शामिल हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि पेपर लीक गिरोह और इससे लाभ उठाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।