प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन 'चक्रव्यूह' के तहत प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन साल से फरार दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों तस्करों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था और ये कुख्यात कमल राणा गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जाते हैं।
एसपी बी. आदित्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गजेंद्र उर्फ गज्जू उर्फ गजनी और मगाराम जाट 25 मार्च 2023 को कारुंडा चौराहे पर नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले थे। उस दौरान पुलिस ने उनकी दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 803 किलो अवैध डोडाचूरा और 20 किलो अफीम बरामद की थी। इसके बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।
पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बालोतरा की उप-जेल में बंद हैं। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट की मदद से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई –गजेंद्र उर्फ गज्जू उर्फ गजनी (35 वर्ष), पुत्र लुंबा राम जाट, निवासी नगोणी थाना बायतु, बालोतरा। मगाराम, पुत्र खेताराम जाट, निवासी शिवपुरा नेहरा का बास, थाना आरजीटी, बालोतरा।
इस अभियान को सफल बनाने में छोटीसादड़ी थाने की टीम का अहम योगदान रहा। टीम में शामिल थे –एसएचओ प्रवीण टांक,उपनिरीक्षक नारायण लाल, कांस्टेबल तेजपालऔर कांस्टेबल हरेंद्र सिंह शामिल है।