Tuesday, 07 October 2025

तरंग अरोड़ा को राज्यपाल बागड़े ने किया राजस्थान गौरव पुरस्कार से सम्मानित


तरंग अरोड़ा को राज्यपाल बागड़े ने किया राजस्थान गौरव पुरस्कार से सम्मानित

जयपुर। अम्रपाली ज्वेल्स के क्रिएटिव डायरेक्टर एवं सीईओ तरंग अरोड़ा को संस्कृति युवा संस्था द्वारा प्रतिष्ठित “राजस्थान गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। यह पुरस्कार उन विशिष्ट प्रतिभाओं को दिया जाता है, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से राजस्थान का नाम राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है।

समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना अपने आप में एक अनूठा कार्य है। संस्कृति युवा संस्था पिछले 30 वर्षों से राजस्थान की प्रतिभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित कर रही है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि भारतीय संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनकी है और आज सम्मानित होने वाले सभी व्यक्तित्व उसी दिशा में प्रेरणास्रोत हैं।

भारतीय आभूषण उद्योग में योगदान

तरंग अरोड़ा को यह सम्मान भारतीय आभूषण उद्योग में उनके अद्वितीय योगदान और डिजाइन नवाचार के लिए दिया गया है। उनके नेतृत्व में अम्रपाली ज्वेल्स भारतीय विरासत और आधुनिक रचनात्मकता का प्रतीक बन चुका है। राजस्थान की शिल्पकला और आभूषण डिजाइन को वैश्विक लक्ज़री मानचित्र पर स्थापित करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उनके डिजाइनों की सराहना विश्वभर के जानकारों और प्रसिद्ध हस्तियों ने की है।

पूर्व उपलब्धियां और पहचान

तरंग अरोड़ा वर्षों से कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

  • GJEPC (जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) द्वारा लगातार 12 वर्षों तक “हाइएस्ट एक्सपोर्ट अवॉर्ड ऑफ द ईयर” प्राप्त किया।

  • GQ की 2024 की सूची में 35 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयों में स्थान हासिल किया।

  • एथनिक ज्वेलरी डिजाइन, ब्राइडल ज्वेलरी और इनोवेशन इन डिजाइन श्रेणियों में भी कई पुरस्कार प्राप्त किए।

तरंग अरोड़ा की प्रतिक्रिया

सम्मान प्राप्त करने के बाद तरंग अरोड़ा ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं है, बल्कि राजस्थान के उन कारीगरों का है जिनकी शाश्वत कला और समर्पण ने अम्रपाली को यह मुकाम दिलाया है। यह हमें हमारी विरासत को संजोते हुए भारतीय आभूषणों को आधुनिक दृष्टि से विश्व के सामने प्रस्तुत करने की प्रेरणा देता है।”

Previous
Next

Related Posts