जयपुर। सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 को लेकर उठे विवाद पर अब गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का विधिक परीक्षण किया जा रहा है और सरकार फिलहाल पूरी तरह से आदेश का अध्ययन कर रही है।
“दोषियों पर कार्रवाई, निर्दोषों को राहत”: जवाहर सिंह बेढम ने स्पष्ट किया कि सरकार का मानना है कि जिन्होंने अनैतिक तरीके से नौकरी प्राप्त की है और जो दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन जो निर्दोष अभ्यर्थी हैं, उन्हें बिना वजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद बढ़ी हलचल: हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 को लेकर गंभीर टिप्पणियां की थीं और भर्ती को नए सिरे से करने की बात कही थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में सफल अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जयपुर, कोटा, अजमेर समेत कई शहरों में आंदोलनरत युवाओं ने सरकार से न्याय की मांग उठाई।
सरकार की रणनीति:गृह राज्य मंत्री का यह बयान सरकार की उस रणनीति को दर्शाता है जिसमें वह कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए विधिक विकल्प तलाशने और साथ ही आंदोलनरत अभ्यर्थियों को यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि निर्दोष युवाओं के साथ अन्याय नहीं होगा।