Thursday, 04 September 2025

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन: ट्रैक्टर लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,भारी बारिश से फसल नुकसान के मुआवजे की मांग


विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन: ट्रैक्टर लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,भारी बारिश से फसल नुकसान के मुआवजे की मांग

जयपुर। प्रदेश में हुई भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को विधानसभा परिसर में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की।

जूली ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा के वेस्टर्न गेट तक पहुंचे। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैक्टर को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। थोड़ी नोकझोंक के बाद कांग्रेस विधायक पैदल ही विरोध-प्रदर्शन करते हुए विधानसभा के अंदर प्रवेश द्वार तक पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस विधायकों ने हाथों में बैनर और नारे लिखी तख्तियां उठा रखी थीं। कई विधायक अपने साथ बारिश से खराब हुई फसलें भी लेकर पहुंचे, ताकि सरकार को जमीनी हकीकत दिखाई जा सके।

जूली का आरोप: सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश भर में भारी बारिश से किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं। जान-माल का भी भारी नुकसान हुआ है। लेकिन सरकार अब तक चुप है और पीड़ित किसानों को राहत दिलवाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगा और सरकार की लापरवाही को सदन में मुद्दा बनाएगा।

इस प्रदर्शन के चलते विधानसभा परिसर का माहौल गर्म हो गया। सत्र के दौरान विपक्ष किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है, जबकि सत्ता पक्ष ने कहा है कि राहत कार्य जारी हैं और जल्द ही प्रभावितों को मदद पहुंचाई जाएगी।

Previous
Next

Related Posts