Thursday, 04 September 2025

जयपुर नगर निगम हेरिटेज वार्ड 63 उपचुनाव: कांग्रेस की भानु सैनी 59 वोटों से विजयी


जयपुर नगर निगम हेरिटेज वार्ड 63 उपचुनाव: कांग्रेस की भानु सैनी 59 वोटों से विजयी

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बुधवार को हुए जयपुर नगर निगम हेरिटेज वार्ड 63 के उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। इस चुनावी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी भानु सैनी ने कड़े संघर्ष के बाद 59 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाली सीमा मीणा को मात दी।

त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा बागी सीमा मीणा को हराया, रितु नंदवाना तीसरे स्थान पर

उपचुनाव में कांग्रेस से भानु सैनी, भाजपा से रितु नंदवाना और पूर्व पार्षद की पुत्रवधू सीमा मीणा मैदान में थीं। सीमा मीणा ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई पूर्व पार्षद सुशीला मीणा का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन पार्टी टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। इस वजह से मुकाबला त्रिकोणीय संघर्ष में बदल गया। परिणामस्वरूप कांग्रेस की भानु सैनी विजयी रहीं, सीमा मीणा दूसरे स्थान पर और बीजेपी की रितु नंदवाना तीसरे स्थान पर रहीं।

विजयी उम्मीदवार की प्रतिक्रिया

जीत के बाद भानु सैनी ने कहा –“यह वार्ड की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। मेरी प्राथमिकता वार्ड का चौमुखी विकास करना होगा। जनता ने जिस भरोसे के साथ मुझे चुना है, उस पर खरा उतरना मेरी जिम्मेदारी है। इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को स्थानीय स्तर पर पार्टी के लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी की हार और बागी उम्मीदवार सीमा मीणा के दूसरे स्थान पर आने से पार्टी में आंतरिक असंतोष की झलक भी साफ दिखाई दी।

Previous
Next

Related Posts