Thursday, 04 September 2025

जैसलमेर के डांगरी गांव में किसान की हत्या से तनाव, 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात


जैसलमेर के डांगरी गांव में किसान की हत्या से तनाव, 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

जैसलमेर। फतेहगढ़ उपखंड के डांगरी गांव में किसान की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बुधवार देर रात से गांव में कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा है और माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।

हत्या के बाद बिगड़े हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल मृतक किसान का शव गांव में नहीं पहुंचा है।

हत्या के विरोध में बुधवार को दिनभर बाजार बंद रहे। शाम को कुछ लोगों ने एक टायर-ट्यूब की दुकान में आग लगा दी। आग की चपेट में तीन अन्य दुकानें भी आ गईं। देर रात करीब 11 बजे आरोपियों में से एक के डंपर को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।

स्थिति बिगड़ने पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और एसपी अभिषेक शिवहरे गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एसपी शिवहरे ने कहा हमने ग्रामीणों से घरों में ही रहने की अपील की है। हालात अब काबू में हैं और फिलहाल गांव में शांति है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को डिटेन किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts