Thursday, 04 September 2025

विधानसभा का मानसून सत्र: गुरुवार को भी हंगामे के आसार, प्रश्नकाल से होगी कार्यवाही शुरू


विधानसभा का मानसून सत्र: गुरुवार को भी हंगामे के आसार, प्रश्नकाल से होगी कार्यवाही शुरू

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार को भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को सुबह 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी।

कार्यवाही का एजेंडा

गुरुवार को सदन की मेज पर कई महत्वपूर्ण अधिसूचनाएं रखी जाएंगी। साथ ही, विभिन्न समितियों के प्रतिवेदन पटल पर प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा, विधानसभा में याचिकाएं लगाई जाएंगी और उनसे संबंधित चर्चा भी होने की संभावना है।

बीते दिनों की तरह आज भी विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार है। स्मार्ट मीटर, जहरीले पानी, झालावाड़ स्कूल हादसे और अन्य मुद्दों पर विपक्षी दल सरकार से जवाब मांग सकते हैं। ऐसे में सदन का माहौल गरम रहने के पूरे संकेत हैं।

सरकार की ओर से सभी सवालों के जवाब देने और अधिसूचनाओं व प्रतिवेदनों पर चर्चा करने की तैयारी की गई है। संसदीय कार्य मंत्री और अन्य मंत्री कार्यवाही में भाग लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे। 

विधानसभा में गुरुवार को क्या एजेंडा होगा विस्तार से देखें कार्य सूची में……..

Previous
Next

Related Posts