Thursday, 04 September 2025

जूली का सवाल – "झालावाड़ स्कूल हादसे में मरे मासूमों को श्रद्धांजलि क्यों नहीं?"


जूली का सवाल – "झालावाड़ स्कूल हादसे में मरे मासूमों को श्रद्धांजलि क्यों नहीं?"

जयपुर। विधानसभा के मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सदन में देशभर के नेताओं और बड़े हादसों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी जाती है, लेकिन झालावाड़ स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि नहीं दी गई, यह बेहद दुखद है।

"सरकार की आंखों का पानी सूख गया है": नेता प्रतिपक्ष जूली ने भावुक शब्दों में कहा कि बड़े नेताओं और अन्य राज्यों के हादसों में मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती है, उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा जाता है। लेकिन हमारे झालावाड़ में जो छोटे-छोटे मासूम बच्चे पढ़ने गए थे और वापस नहीं आए, उनके लिए श्रद्धांजलि देने का वक्त सरकार क्यों नहीं निकाल पाई? यह सरकार की असंवेदनशीलता है। सरकार की आंखों का पानी सूख गया है।

राष्ट्रीय हादसों पर शोक, पर अपने प्रदेश पर मौन: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि सरकार ने हिमाचल, झारखंड, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में हुए हादसों में जान गंवाने वालों के लिए शोक प्रकट किया, लेकिन अपने ही प्रदेश के झालावाड़ हादसे को नजरअंदाज कर दिया। जूली ने कहा कि यह बच्चों और उनके परिवारों के साथ अन्याय है।

टीकाराम जूली ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में मजबूती से उठाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि न देना सरकार की असंवेदनशीलता का प्रतीक है और इस पर जनता भी सवाल करेगी।

Previous
Next

Related Posts