टोंक। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को टोंक जिले के टोडारायसिंह में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ सबसे बड़ा धोखा किया। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान सरकारी भर्तियों में व्यापक पेपरलीक और फर्जीवाड़े हुए, जिन पर वर्षों तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही सख्त कदम उठाए और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पर हाईकोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि यह भर्ती 2021 की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने 2023 तक कोई कार्रवाई नहीं की। इससे लाखों युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया। हमारी सरकार के गठन के साथ ही 16 दिसंबर को एसआईटी का गठन किया गया और एसओजी ने 56 ट्रेनी एसआई समेत कई बड़े दोषियों को पकड़ा। यही कार्रवाई इस ऐतिहासिक फैसले की नींव बनी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। पेपरलीक के खिलाफ कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ तक पहुंच चुकी है और आने वाले समय में और भी बड़े मगरमच्छ कानून के शिकंजे में आएंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को सिर्फ रुलाने का काम किया। वहीं, हमारी सरकार ने पिछले डेढ़ साल में एक भी पेपर लीक नहीं होने दिया। सरकार ने पूरी पारदर्शिता से परीक्षाएं आयोजित कीं और युवाओं को समय पर नौकरियां दीं। इसके साथ ही पूरे साल का भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है ताकि युवाओं को पहले से तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।
कांग्रेस ने हमेशा लोगों को धोखे में रखा और आज भी उनकी राजनीति का आधार झूठ ही है। pic.twitter.com/ssSddn5U50
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 29, 2025