Monday, 06 October 2025

एसआई भर्ती रद्द होने के बाद अब RAS भर्ती पर उठाए सवाल: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बोले– “फर्जीवाड़ा कर RAS बने अधिकारियों को नौकरी से निकालो”


एसआई भर्ती रद्द होने के बाद अब RAS भर्ती पर उठाए सवाल: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बोले– “फर्जीवाड़ा कर RAS बने अधिकारियों को नौकरी से निकालो”

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा एसआई भर्ती 2021 रद्द करने के फैसले के बाद कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अब RAS भर्ती में फर्जीवाड़े का मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से RAS बने लोगों को तुरंत नौकरी से हटाया जाए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

"मैं लक्ष्मण रेखा क्रॉस कर रहा हूं"

जयपुर के दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. किरोड़ी ने कहा कि मैं आपके बीच मांग कर रहा हूं, लक्ष्मण रेखा क्रॉस कर रहा हूं, मर्यादा भंग कर रहा हूं। मैंने RPSC के तीन अध्यक्षों और तीन मेंबर्स के खिलाफ प्रमाण दिए थे। उन तीनों को गिरफ्तार किया जाए। RAS का पेपर लीक करने वालों को पकड़ो और फर्जी तरीके से RAS बने अधिकारियों को नौकरी से निकालो।”

बेनीवाल से विवाद पर सफाई: "उनके गंभीर आरोपों से दुखी हूं"

RLP सांसद हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर डॉ. किरोड़ी ने कहा कि उनकी बात को अन्यथा नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेनीवाल के गंभीर आरोपों से मैं दुखी हूं और यह दुख कई दिनों तक मिटेगा। वह बार-बार कहते रहे कि मैं उन्हें छोड़कर चला गया। यह मुझे परेशान कर रहा था। उन्होंने कहा कि मैं बजरी और खाद-बीज पर पैसा लेता हूं। अगर कहीं भी प्रमाण मिल जाए, तो मुझे फांसी पर चढ़ा देना।

"गहलोत से 200 करोड़ लिए तो सबूत दो"

डॉ. किरोड़ी ने बेनीवाल के आरोपों पर सीधा पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि अगर मैंने गहलोत से 200 करोड़ लिए हैं तो सबूत दीजिए। गहलोत राज में जितना मेरा अपमान हुआ, उतना किसी नेता का नहीं हुआ। मैंने पांच साल तक गहलोत से मुलाकात तक नहीं की। मानहानि का केस करने लायक मेरे पास इतना पैसा नहीं है, जनता ही फैसला करेगी।

"ब्लैकमेलिंग नहीं, मूल्य आधारित राजनीति करता हूं"

मीणा ने कहा कि वह हमेशा वैल्यू-बेस्ड पॉलिटिक्स करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं चरित्र से मजबूत हूं और अनैतिक आचरण नहीं करता। मैंने कभी किसी खाद-बीज फैक्ट्री से एक पैसा नहीं लिया। अगर किसी के पास सबूत हैं तो सामने लाएं। साबित हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

SOG पर भी सवाल उठाए

किरोड़ी ने दावा किया कि वह एसआई भर्ती आंदोलन की शुरुआत से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं नए तथ्य SOG को दूंगा, जिससे कुछ मगरमच्छ और पकड़े जाएंगे। SOG के तीन लोग निर्दोषों को फंसा रहे थे और दोषियों को बचा रहे थे। इनमें से एक मोहनलाल पोसवाल को एसओजी से हटाकर बारां भेज दिया गया, लेकिन यह पर्याप्त कार्रवाई नहीं है।”

Previous
Next

Related Posts