Monday, 01 September 2025

एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर हुईं दो चुनौती याचिकाएं


एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर हुईं दो चुनौती याचिकाएं

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की एकल पीठ जस्टिस समीर चंद जैन द्वारा एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक प्रकरण में दिए गए ऐतिहासिक फैसले के खिलाफ गुरुवार को ही दो चुनौती याचिकाएं दायर की गईं। इन याचिकाओं पर सुनवाई हाईकोर्ट की खंडपीठ करेगी, हालांकि फिलहाल सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है।

और याचिकाओं की संभावना

कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि शुक्रवार तक और भी याचिकाएं दायर हो सकती हैं। कई अभ्यर्थियों और पक्षकारों ने साफ कहा है कि वे न्याय के लिए खंडपीठ की शरण लेंगे।

एकलपीठ का ऐतिहासिक फैसला

गौरतलब है कि जस्टिस समीर चंद जैन ने गुरुवार को दिए अपने 202 पेज के विस्तृत आदेश में भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया था। फैसले में उन्होंने आरपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष और छह सदस्यों की भूमिका को दोषपूर्ण बताते हुए कहा था कि भर्ती की शुचिता को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अदालत ने कहा था कि पेपर प्रिंटिंग प्रेस तक पहुंचने से पहले ही लीक हो गया था और “घर के भेदियों ने ही लंका ढहा दी।”

अब आगे क्या?

अब इस मामले में आगे की सुनवाई हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच (खंडपीठ) करेगी। यह खंडपीठ तय करेगी कि एकलपीठ के आदेश को बरकरार रखा जाए या उसमें संशोधन/राहत दी जाए।

Previous
Next

Related Posts