Monday, 01 September 2025

भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत प्रकरण: सदाचार समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को दी आंशिक जानकारी, रिपोर्ट तैयार होने में लगेगा वक्त


भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत प्रकरण: सदाचार समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को दी आंशिक जानकारी, रिपोर्ट तैयार होने में लगेगा वक्त

जयपुर। राजस्थान विधानसभा की सदाचार समिति ने गुरुवार को बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ सवाल के बदले रिश्वत मामले की जांच को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात की। समिति को इस प्रकरण पर रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन रिपोर्ट अभी पूरी तरह तैयार नहीं हो सकी है।

न्यायिक प्रक्रिया लंबित होने से रिपोर्ट टली

सदाचार समिति के सभापति कैलाश वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को अब तक की जांच की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला न्यायपालिका में प्रक्रियाधीन है और अभी और जानकारी जुटाई जानी बाकी है, इसलिए रिपोर्ट मानसून सत्र में पेश नहीं की जा सकेगी। जैसे ही रिपोर्ट तैयार होगी, उसे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सौंपा जाएगा।”

मई 2025 से चल रही जांच

मई 2025 में विधायक पटेल का रिश्वत प्रकरण समिति के समक्ष आया था। तब से लगातार जांच चल रही है। समिति के अनुसार, अब तक इस मामले की पूरी प्रोसेसिंग रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, लेकिन कुछ तकनीकी और न्यायिक पहलुओं पर जानकारी एकत्रित करना शेष है।

एसीबी की गिरफ्त और सियासी हलचल

गौरतलब है कि जयकृष्ण पटेल को एसीबी ने सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस घटना ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी थी और विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भी विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था।

अब सभी की निगाहें सदाचार समिति की अंतिम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि विधायक पटेल के खिलाफ विधानसभा स्तर पर क्या अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts