जयपुर। राजस्थान की बहुचर्चित 2021 सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। इस फैसले के साथ ही लंबे समय से आंदोलनरत युवाओं की मांग पूरी हो गई। कोर्ट के आदेश के बाद आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थकों के साथ जमकर जश्न मनाया और नाचते हुए खुशी का इजहार किया।
फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल ने कहा कि भाजपा के मंत्री और कई अधिकारी नहीं चाहते थे कि भर्ती रद्द हो। अब कई नेता बयान और क्रेडिट के लिए भागेंगे, लेकिन सबको पता है कि कौन पीठ दिखाकर भागा और कौन युवाओं के साथ खड़ा रहा। हाईकोर्ट का फैसला अगर इसके विपरीत आता तो हम दिल्ली कूच करने वाले थे। यह लड़ाई माफिया के खिलाफ थी और आज युवा बेरोजगारों की जीत हुई है।”
जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने भी कोर्ट के आदेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत बड़ा है। चार साल की मेहनत रंग लाई है। तानाशाही हारी है और युवा बेरोजगारों की जीत हुई है।”
हाईकोर्ट के आदेश के बाद 2021 की SI भर्ती अब रद्द हो चुकी है। ऐसे में सरकार और RPSC को नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी होगी। युवाओं और विपक्षी दलों का दबाव है कि सरकार जल्द से जल्द नई भर्ती निकालकर लाखों बेरोजगार युवाओं को राहत दे।