Monday, 25 August 2025

राजस्थान में 2 दिन नॉनवेज और अंडे की दुकानें बंद रहेंगी


राजस्थान में 2 दिन नॉनवेज और अंडे की दुकानें बंद रहेंगी

जयपुर। राजस्थान सरकार ने पर्युषण पर्व और अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नॉनवेज की बिक्री और बूचड़खानों के संचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। स्वायत्त शासन विभागकी ओर से सोमवार को जारी निर्देशों के अनुसार, इस बार पहली बार अंडों की बिक्री पर भी रोक रहेगी।

कब रहेंगी दुकानें बंद?

  • 27 अगस्त (पर्युषण पर्व)

  • 6 सितंबर (शनिवार, अनंत चतुर्दशी)

इन दोनों दिनों में पूरे प्रदेश में नॉनवेज की दुकानें, बूचड़खाने और अंडे बेचने वाले ठेले/दुकानें बंद रहेंगी।

अब तक का नियम और इस बार का बदलाव

अब तक केवल बूचड़खाने, मटन और चिकन की दुकानें ही इन पर्वों पर बंद रहती थीं। लेकिन इस बार अंडे की बिक्री पर भी रोक रहेगी। यह निर्णय धार्मिक संगठनों की मांग को देखते हुए लिया गया है।

Previous
Next

Related Posts