Monday, 25 August 2025

सीएम भजनलाल शर्मा ने सांसद-विधायकों से किया संवाद, विकास के लिए प्रतिबद्धता पर जोर


सीएम भजनलाल शर्मा ने सांसद-विधायकों से किया संवाद, विकास के लिए प्रतिबद्धता पर जोर

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोटा और भरतपुर संभाग के भाजपा सांसदों, विधायकों और लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशियों के साथ संवाद किया। इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और विकसित राजस्थान – 2047 की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा करना रहा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जनकल्याण और विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से जमीनी स्तर पर लागू करें और जनता से निरंतर संवाद बनाए रखें।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी उपस्थित रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को संगठन और सरकार के बीच समन्वय मजबूत करने पर बल दिया और कहा कि डबल इंजन की सरकार के संकल्प को धरातल पर लाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। इस बैठक मेंवित्त आयोग के अध्यक्षडॉक्टर अरुण चतुर्वेदी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी,पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts