झालावाड़। राजस्थान पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 15 लाख रुपए मूल्य की 1.574 किलोग्राम स्मैक ज़ब्त की है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि तस्करों ने महिलाओं और मासूम बच्चे को ढाल बनाकर अपने मंसूबे पूरे करने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर 2 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया, जबकि 2 मुख्य सरगना को भी धर दबोचा गया।
पुलिस को एक संदिग्ध इको कार दिखाई दी। उसमें दो पुरुष, चार महिलाएं और एक मासूम बच्चा सवार थे। पहली नजर में किसी को शक न हो, इसलिए बच्चा महिला की गोद में बैठा था। लेकिन तलाशी लेने पर सीटों के नीचे और गुप्त स्थानों से 1.574 किलोग्राम स्मैक बरामद हुई।
आरोपियों ने माना कि वे अक्सर महिलाओं और बच्चों को साथ लेकर चलते थे ताकि पुलिस चेकिंग में शक न हो और आसानी से खेप पहुंचाई जा सके।
वहीं हिरासत में लिए गए सरगना: हेमंत तंवर पुत्र प्रभुलाल, निवासी दुर्जनपुरा हाल घाटोलीराजू उर्फ राजेश पुत्र लालाराम सांसी (45), निवासी रामनगर, जयपुर
इस ऑपरेशन में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एएसआई विश्वनाथ सिंह, हैड कांस्टेबल सुरेंद्र गुर्जर, कांस्टेबल लेखराज, भरतराज, रामलाल, दौलत राम, जयकिशन, चालक ललित शर्मा और साइबर सैल के रवि सेन शामिल रहे।थाना असनावर से थानाधिकारी मोहनचंद, एएसआई भंवर सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण, केसरदेव, निरंजन, महिला कांस्टेबल ऊषा, बाबूलाल और चालक भरत ने अहम योगदान दिया। थाना कोतवाली से निरीक्षक मुकेश चौधरी, एएसआई रमेश चंद, कांस्टेबल चंद्रशेखर, अनिल कुमार और जनरैल सिंह भी शामिल थे।