Thursday, 21 August 2025

"माँ की गोद में ‘मौत’ का सामान"–झालावाड़ पुलिस ने उजागर किया नशे का खौफनाक पारिवारिक रैकेट, 3 करोड़ की स्मैक ज़ब्त


"माँ की गोद में ‘मौत’ का सामान"–झालावाड़ पुलिस ने उजागर किया नशे का खौफनाक पारिवारिक रैकेट, 3 करोड़ की स्मैक ज़ब्त

झालावाड़। राजस्थान पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 15 लाख रुपए मूल्य की 1.574 किलोग्राम स्मैक ज़ब्त की है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि तस्करों ने महिलाओं और मासूम बच्चे को ढाल बनाकर अपने मंसूबे पूरे करने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर 2 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया, जबकि 2 मुख्य सरगना को भी धर दबोचा गया।

मासूम की आड़ में तस्करी की साजिश: जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल बाबुलाल मीणा के निर्देशन और थाना असनावर की टीम ने अकलेरा रोड पर देर रात नाकाबंदी की।

पुलिस को एक संदिग्ध इको कार दिखाई दी। उसमें दो पुरुष, चार महिलाएं और एक मासूम बच्चा सवार थे। पहली नजर में किसी को शक न हो, इसलिए बच्चा महिला की गोद में बैठा था। लेकिन तलाशी लेने पर सीटों के नीचे और गुप्त स्थानों से 1.574 किलोग्राम स्मैक बरामद हुई।

जयपुर में होनी थी डिलीवरी: पूछताछ में खुलासा हुआ कि तस्कर यह खेप घाटोली निवासी हेमंत तंवर से लेकर आए थे और इसे जयपुर के रामनगर में रहने वाले राजू उर्फ राजेश को सौंपने जा रहे थे। पुलिस ने तुरंत दो टीमें बनाई—एक ने घाटोली जाकर हेमंत तंवर को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी टीम ने जयपुर पहुंचकर राजू उर्फ राजेश को हिरासत में लिया।

आरोपियों ने माना कि वे अक्सर महिलाओं और बच्चों को साथ लेकर चलते थे ताकि पुलिस चेकिंग में शक न हो और आसानी से खेप पहुंचाई जा सके।

गिरफ्तार आरोपी: पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें शामिल हैं:गोरधन पुत्र चम्पालाल तंवर (27), निवासी कंवरपुरा थाना घाटोली,फुलचंद पुत्र भैरुलाल भील (35),अंजना बाई पत्नी बनवारी लाल भील (23),कैला बाई पत्नी सुजान सिंह भील (40),ममता बाई पत्नी फुलचंद भील (28),गीता बाई पत्नी सोहन लाल (35), निवासी झीकडिया थाना घाटोली

वहीं हिरासत में लिए गए सरगना: हेमंत तंवर पुत्र प्रभुलाल, निवासी दुर्जनपुरा हाल घाटोलीराजू उर्फ राजेश पुत्र लालाराम सांसी (45), निवासी रामनगर, जयपुर

इस ऑपरेशन में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एएसआई विश्वनाथ सिंह, हैड कांस्टेबल सुरेंद्र गुर्जर, कांस्टेबल लेखराज, भरतराज, रामलाल, दौलत राम, जयकिशन, चालक ललित शर्मा और साइबर सैल के रवि सेन शामिल रहे।थाना असनावर से थानाधिकारी मोहनचंद, एएसआई भंवर सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण, केसरदेव, निरंजन, महिला कांस्टेबल ऊषा, बाबूलाल और चालक भरत ने अहम योगदान दिया। थाना कोतवाली से निरीक्षक मुकेश चौधरी, एएसआई रमेश चंद, कांस्टेबल चंद्रशेखर, अनिल कुमार और जनरैल सिंह भी शामिल थे।

Previous
Next

Related Posts