Thursday, 21 August 2025

प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, नीले ड्रम में छिपाया शव


प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, नीले ड्रम में छिपाया शव

अलवर। अलवर जिले के किशनगढ़बास कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और मकान मालिक के बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर की रसोई में रखे नीले रंग के ड्रम में छिपाकर ऊपर से नमक डाल दिया, ताकि बदबू बाहर न आ सके। लेकिन तेज दुर्गंध ने पूरे राज से पर्दा उठा दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान हंसराम उर्फ सूरज सिंह (पुत्र खेमकरण, निवासी नवदिया, थाना नवाजपुर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। हंसराम करीब डेढ़ महीने से किशनगढ़बास कस्बे की आदर्श कॉलोनी में मकान मालिक राजेश शर्मा के घर किराए पर अपनी पत्नी लक्ष्मी और तीन बच्चों के साथ रह रहा था।

पिछले दो दिनों से परिवार नीचे नहीं आया था। इस पर मकान मालकिन मिथलेश शर्मा छत पर गईं तो रसोई में रखे नीले ड्रम से दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रम खोलकर देखा तो अंदर हंसराम का शव मिला।

पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप: जांच में सामने आया कि हंसराम की पत्नी लक्ष्मी का प्रेम प्रसंग मकान मालिक के बेटे जितेंद्र से चल रहा था। दोनों ने मिलकर हंसराम की हत्या कर शव को ड्रम में छिपा दिया। वारदात के बाद लक्ष्मी तीनों बच्चों को लेकर घर से चली गई, जबकि जितेंद्र भी फरार हो गया

पुलिस ने सोमवार को पड़ताल के बाद लक्ष्मी और उसके प्रेमी जितेंद्र को हिरासत में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

किशनगढ़बास थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सबूत जुटाने में लगी हुई है।

Previous
Next

Related Posts