Monday, 01 September 2025

टोंक: राजकीय गर्ल्स स्कूल में गिरी छत, बड़ा हादसा टला


टोंक: राजकीय गर्ल्स स्कूल में गिरी छत, बड़ा हादसा टला

टोंक। जिले के कंकोड़ गांव में स्थित राजकीय गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह लगभग 9 बजे स्कूल के एक कमरे की छत अचानक भरभरा कर गिर गई।

छत गिरने के समय कक्षा में छात्राएं मौजूद थीं, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। समय रहते छात्राएं सुरक्षित बाहर निकल गईं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने तत्काल बच्चों को दूसरे हिस्सों में शिफ्ट कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय भवन काफी जर्जर अवस्था में है और लंबे समय से इसकी मरम्मत की मांग की जा रही थी। घटना के बाद छात्राओं और अभिभावकों में भय का माहौल है। लोग अब प्रशासन से स्कूल भवन की शीघ्र मरम्मत और सुरक्षित कक्षाओं की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts