जयपुर। राजस्थान में पिछले डेढ़ साल से निकाय और पंचायत चुनाव नहीं कराए जाने के विरोध में कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने 20 अगस्त को जयपुर में स्वराज रैली और राजभवन कूच करने की घोषणा की है।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सीबी यादव ने PCC मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है। राजीव गांधी ने ही 73वें और 74वें संविधान संशोधन के जरिए हर 5 साल में पंचायत और निकाय चुनाव अनिवार्य करवाए थे। इसलिए इस दिन लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरेगी।
यादव ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 243ई और 243यू में स्पष्ट प्रावधान है कि निकाय और पंचायतों का चुनाव 5 साल पूरा होने पर अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इनमें कहीं भी चुनाव स्थगित करने का अधिकार नहीं है। परिसीमन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल नई जनगणना के बाद ही संभव है। वर्ष 2019 में पिछला परिसीमन किया गया था और उसके बाद कोई जनगणना नहीं हुई है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव टालकर सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है और जनता को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। 20 अगस्त को कांग्रेस का यह आंदोलन सरकार पर दबाव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।