ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ट्वीट कर जताया दुख
राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने ट्वीट कर इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा —
"विधानसभा क्षेत्र के सांगोद के नजदीक जोलपा रोड़ पर स्कूल वैन दुर्घटना में विद्यार्थियों के घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। कोटा चिकित्सालय पहुंचकर हादसे में घायल बच्चों की कुशलक्षेम जानी। चिकित्सकों एवं स्थानीय प्रशासन को हर संभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
घटना के बाद घायलों को कोटा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।