Thursday, 21 August 2025

कोटा में स्कूल वैन-कार की भिड़ंत, आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर


कोटा में स्कूल वैन-कार की भिड़ंत, आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर

कोटा जिले के सांगोद उपखंड में 15 अगस्त को बड़ा सड़क हादसा हो गया। सांगोद के जोलपा मार्ग पर खेराई बीड़ के पास स्कूली बच्चों से भरी एक वैन सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकराकर पलट गई। हादसे में वैन में सवार आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए, जबकि चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल से चतरपुरा गांव की ओर जा रही थी। रास्ते में खेराई बीड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा चिकित्सालय पहुंचकर बच्चों का हाल जाना और हर संभव चिकित्सा सहायता के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा चिकित्सालय पहुंचकर बच्चों का हाल जाना और हर संभव चिकित्सा सहायता के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ट्वीट कर जताया दुख
राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने ट्वीट कर इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा —
"विधानसभा क्षेत्र के सांगोद के नजदीक जोलपा रोड़ पर स्कूल वैन दुर्घटना में विद्यार्थियों के घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। कोटा चिकित्सालय पहुंचकर हादसे में घायल बच्चों की कुशलक्षेम जानी। चिकित्सकों एवं स्थानीय प्रशासन को हर संभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

घटना के बाद घायलों को कोटा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts