Saturday, 16 August 2025

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने रैवासा धाम में सियपिय मिलन समारोह महोत्सव में की शिरकत


डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने रैवासा धाम में सियपिय मिलन समारोह महोत्सव में की शिरकत

सीकर। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने गुरुवार को सीकर के प्रसिद्ध रैवासा धाम में चल रहे 9 दिवसीय सियपिय मिलन समारोह महोत्सव में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने जानकीनाथ बड़ा मंदिर में पूजा-अर्चना की और रैवासा धाम के पूर्व पीठाधीश्वर डॉ. राघवाचार्य महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर राज्यसभा के सदस्य घनश्याम तिवारी की मौजूद रहे।

इसके बाद डिप्टी सीएम श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर पहुंचीं, जहां प्रसिद्ध कथावाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय के संगीतमय श्लोकों के साथ श्रीमद्भागवत कथा का रसपान किया। कथा में पंडित उपाध्याय ने श्रीमद्भागवत महापुराण के विभिन्न अध्यायों से चुनिंदा श्लोकों का भावपूर्ण वर्णन किया, जो भक्तों को भगवान कृष्ण की लीलाओं और जीवन दर्शन से जोड़ते हैं।

दीया कुमारी ने भक्तों के साथ आध्यात्मिक माहौल में समय बिताया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भक्ति, सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने कथा, भजन और सत्संग का आनंद लिया।

Previous
Next

Related Posts