Thursday, 14 August 2025

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अजमेर में जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक ली, दिए कई निर्देश


मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अजमेर में जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक ली, दिए कई निर्देश

अजमेर। मुख्य सचिव सुधांश पंत बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे, जहां कलेक्ट्रेट सभागार में अजमेर और ब्यावर जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक, विकास और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में अजमेर जिला अच्छा कार्य कर रहा है, लेकिन जनता की और अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। बैठक में क्राइम कंट्रोल, ड्रग्स और अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई, धार्मिक उत्सवों और सांप्रदायिक घटनाओं की समीक्षा तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उपायों पर चर्चा हुई।

उन्होंने अधिकारियों से फाइल निस्तारण की समयसीमा, राइजिंग राजस्थान समिट में हुए एमओयू की प्रगति, संपर्क पोर्टल की स्थिति और बरसात के दौरान जलभराव रोकने के लिए ड्रेनेज की योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही अतिक्रमण की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

पंत ने कहा कि सभी विभाग अपने कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाएं, तथा सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है, इसलिए योजनाओं और कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार समय-समय पर किए जाएं।

Previous
Next

Related Posts