जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जयपुर जिला प्रशासन ने भूमि आवंटन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एक वर्ष से भी कम समय में 141 भूमिहीन संस्थानों को कुल 496 बीघा से अधिक भूमि आवंटित की गई है। यह आवंटन विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक सुविधाओं के विकास के लिए किया गया है।
आवंटित भूमि का उपयोग स्कूल, खेल मैदान, उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सैटेलाइट अस्पताल, उप जिला अस्पताल, पशु चिकित्सा केंद्र और विभिन्न राजकीय कार्यालयों के निर्माण में किया जाएगा। इसके अलावा श्मशान और कब्रिस्तान के लिए भी भूमि प्रदान की गई है, जिससे सामाजिक और धार्मिक जरूरतों की पूर्ति हो सके।
जिला प्रशासन ने जयपुर विकास प्राधिकरण को 835 बीघा से अधिक भूमि के 99 आवंटन प्रस्ताव भी भेजे हैं। इस पहल से भूमिहीन राजकीय कार्यालयों और विद्यालयों के भवन निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे आमजन को सरकारी कार्यालयों और अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। वहीं, खेल मैदानों के विकास से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलेंगे।
अभियान के तहत जिला प्रशासन ने अब तक कुल 240 प्रकरणों में भूमि आवंटन की कार्रवाई पूरी की है। इसमें शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, राजस्व विभाग, कॉलेज शिक्षा विभाग और कृषि विभाग सहित विभिन्न विभाग शामिल हैं।