क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (25) ने बुधवार को मुंबई में सानिया चंडोक से सगाई कर ली। सानिया मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं। हालांकि तेंदुलकर और घई परिवार ने इस इंगेजमेंट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार्यक्रम बेहद निजी रखा गया था और इसमें केवल करीबी परिजन शामिल हुए। अर्जुन एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में गोवा की ओर से खेलते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। वहीं, सानिया मुंबई में Mr. Paws Pet Spa & Store LLP की पार्टनर और डायरेक्टर हैं, जो पशुओं की ग्रूमिंग, स्किनकेयर और संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। इस वेंचर की शुरुआत 2022 में मात्र एक लाख रुपये की पूंजी से हुई थी।
सानिया का परिवार हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। उनके दादा रवि घई ग्रेविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के चेयरमैन हैं, जिनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप और प्रसिद्ध आइसक्रीम ब्रांड ब्रूकलिन क्रीमरी का स्वामित्व है। इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप की वैश्विक वैल्यू करीब 18.43 बिलियन डॉलर (लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये) है। रवि घई के पिता इकबाल किशन घई ने देश में क्वालिटी आइसक्रीम ब्रांड की शुरुआत की थी और मुंबई के मरीन ड्राइव में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल का निर्माण करवाया था। रवि घई ने बिजनेस को विदेशों, विशेषकर मिडिल ईस्ट में फैलाया और वहां आइसक्रीम मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित कीं। ब्रूकलिन क्रीमरी ब्रांड को रवि घई के पोते शिवान घई ने लॉन्च किया। इस सगाई के साथ क्रिकेट और बिजनेस जगत के दो प्रतिष्ठित परिवारों का मेल हुआ है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है।