Thursday, 14 August 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत फहराया राष्ट्रीय ध्वज


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर सपत्नीक ’हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपने घरों पर ध्वज फहराएं और इस अभियान से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और देशभक्ति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों और कार्यस्थलों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है, ताकि देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हो सके

Previous
Next

Related Posts