Thursday, 14 August 2025

स्वतंत्रता दिवस राज्य स्तरीय समारोह में एडीजी वीके सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 14 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित


स्वतंत्रता दिवस राज्य स्तरीय समारोह में एडीजी वीके सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 14 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

जोधपुर में आयोजित होने वाले 79 वें राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार एटीएस-एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) वी.के. सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों के 14 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक प्रदान किए जाएंगे।

पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बरकतुल्ला स्टेडियम, जोधपुर में आयोजित होने वाले इस मुख्य समारोह में एडीजी वीके सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। इसके अलावा जैसलमेर के देवाराम (सेवानिवृत्त अति. पुलिस अधीक्षक सीआईडी), भरतपुर के कामां से अति. पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार यादव, एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट सुरेंद्र सिंह, पीटीएस बीकानेर के अति. पुलिस अधीक्षक दीपचंद, एटीएस कोटा की पुलिस निरीक्षक श्रीमती दीप्ति जोशी, सीआईडी एसबी बांसवाड़ा के पुलिस निरीक्षक जयसिंह राव, जोधपुर रेंज के उपनिरीक्षक मनीष चौधरी, पांचवी बटालियन आरएसी के प्लाटून कमांडर हरिओम सिंह, भीलवाड़ा के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक फतेह सिंह और सीआईडी सीबी जयपुर के हैड कांस्टेबल सुभाष चंद्र को भी पुलिस पदक प्रदान किए जाएंगे।

इसके अलावा झुंझुनूं रिजर्व पुलिस लाइन के हैड कांस्टेबल आत्मप्रकाश, सीआईडी सीबी जयपुर के कांस्टेबल बल्लू राम, द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा के कांस्टेबल सौराज सिंह मीणा और झुंझुनूं में अति. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कांस्टेबल गुलझारी लाल को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts