वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बुधवार को जयपुर में पैदल मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया। दोपहर करीब 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुआ यह मार्च शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुआ, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है और चुनाव आयोग कोई जवाब नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हो रहा है। वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि संदेह को दूर करने के लिए चुनाव आयोग को खुद आगे आकर बताना चाहिए कि कहां गड़बड़ी हुई है और इसकी जांच करनी चाहिए।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने वोट की चोरी से सत्ता हासिल की है। उन्होंने दावा किया कि एक तरफ SIR के नाम पर विपक्ष के वोट काटे जा रहे हैं और दूसरी तरफ बीजेपी के फर्जी वोट जुड़वाए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा ने फर्जीवाड़ा किया है, जिसे राहुल गांधी ने उजागर किया है। चुनाव आयोग को इस पर जवाब देना चाहिए।