Wednesday, 13 August 2025

वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, कई सांसद हिरासत में


वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, कई सांसद हिरासत में

नई दिल्ली। वोटर वेरिफिकेशन (SIR) प्रक्रिया और चुनाव में वोट चोरी के आरोपों को लेकर विपक्षी दलों के 300 सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकाला। इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेता और सांसद शामिल हुए।

मार्च की शुरुआत संसद के मकर द्वार से हुई, जहां सांसदों के हाथों में 'वोट बचाओ' के बैनर थे और वे 'वापस लो, वापस लो' के नारे लगा रहे थे। इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ, जिसके चलते कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इंडिया ब्लॉक ने मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी थी। इस कारण पुलिस ने परिवहन भवन के पास बैरिकेडिंग लगाकर मार्च को रोक दिया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश की। जब सांसदों को आगे नहीं जाने दिया गया तो वे सड़क पर धरने पर बैठ गए।

प्रियंका गांधी, डिंपल यादव समेत कई सांसद 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लगाते हुए नजर आए। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को हिरासत में ले लिया और 2 बसों में बैठाकर अज्ञात स्थान की ओर ले जाया गया। पुलिस की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उन्हें कहां ले जाया गया है।

Previous
Next

Related Posts