Saturday, 09 August 2025

फर्जी अकाउंट खोलकर दो करोड़ की ऑनलाइन ठगी: बैंक कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड, बहन की सगाई में शामिल होने भारत लौटते ही गिरफ्तार


फर्जी अकाउंट खोलकर दो करोड़ की ऑनलाइन ठगी: बैंक कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड, बहन की सगाई में शामिल होने भारत लौटते ही गिरफ्तार

राजस्थान के चूरू जिले की साइबर टीम ने एक बहुचर्चित ऑनलाइन ठगी मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जो डेढ़ साल से फरार था। आरोपी ने फर्जी चालू खाते खोलकर करीब ₹2 करोड़ की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया था और वारदात के बाद विदेश भाग गया था।

विदेश से आया बहन की सगाई में, पुलिस ने दबोचा

गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरीश कुमार जांगिड़ निवासी राजगढ़ (चूरू) के रूप में हुई है, जो एक्सिस बैंक में कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि हरीश बहन की सगाई में शामिल होने के लिए विदेश से चोरी-छिपे भारत आया था। जैसे ही पुलिस को खुफिया सूचना मिली, एक विशेष टीम ने 7 अगस्त को आरोपी को धर दबोचा।

फर्जी दस्तावेजों से खोले खाते, करोड़ों का खेल

एसपी जय यादव ने जानकारी दी कि राजगढ़ निवासी राजेश कुमार और राकेश कुमार ने अपनी फर्म के पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज एक्सिस बैंक में हरीश को सौंपे थे। हरीश ने उनका दुरुपयोग करते हुए दोनों के फर्जी हस्ताक्षरों से चालू खाते खोल दिए। इन खातों का इस्तेमाल विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से जमा रकम को छिपाने और ट्रांसफर करने के लिए किया गया।

दिल्ली साइबर ब्रांच की जांच से खुला राज

इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच ने पीड़ित राजेश कुमार से संपर्क कर खातों की जानकारी मांगी। तब जाकर उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला और मामला चूरू पुलिस तक पहुंचा।

स्पेशल टीम ने की गिरफ्तारी

एसपी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, सीओ रोहित सांखला, और एसएचओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की निगरानी में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अब अन्य सहयोगियों और रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस केस से जुड़े डिजिटल ट्रांजेक्शन, बैंकिंग रिकॉर्ड और विदेशी भागीदारी की भी जांच की जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts