Saturday, 09 August 2025

पैसों के विवाद में दुकानदार की हत्या: सायरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार, दो नाबालिग हिरासत में


पैसों के विवाद में दुकानदार की हत्या: सायरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार, दो नाबालिग हिरासत में

उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी ने हिंसक मोड़ ले लिया और एक नॉन-वेज दुकानदार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 7 अगस्त की रात विसमा गांव में नानूराम खटीक अपने बेटे विनोद के साथ दुकान पर थे, तभी गांव के ही शिवाराम अपने तीन साथियों के साथ दुकान पर आया। नॉन-वेज के भुगतान को लेकर विवाद हुआ, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गया। आरोपियों ने पहले विनोद को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर नानूराम पर लाठियों व पत्थरों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान हुई मौत:
नानूराम को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक विशेष जांच टीम गठित की गई।

गिरफ्तारी और पूछताछ:
पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवाराम गरासिया (21) पुत्र लच्छा राम और कुसाराम गरासिया (20) पुत्र तोलाराम, निवासी विसमा को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

इस केस को सुलझाने में थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत और उनकी टीम — हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, सुखाराम और कांस्टेबल रूपाराम, धर्मेंद्र, नरपतराम, काना पुरी, पुष्पराज सिंह और राम दयाल — की अहम भूमिका रही। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच कर रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts