Saturday, 09 August 2025

स्कूल से लौट रही मां-बेटी की ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत, जयपुर के बिंदायका में हुआ हादसा


स्कूल से लौट रही मां-बेटी की ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत, जयपुर के बिंदायका में हुआ हादसा

राजधानी जयपुर में शुक्रवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसे में मां-बेटी की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। हादसा बिंदायका रेलवे स्टेशन के पास हुआ जब मां अपनी 7 साल की बेटी को लेकर स्कूल से घर लौट रही थी और रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सुशीला (38) पत्नी श्रीराम सैनी और उनकी बेटी भव्या (7) के रूप में हुई है। सुशीला सोडाला के सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली थीं और बिंदायका रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित एक सरकारी स्कूल में अध्यापक थीं। शुक्रवार सुबह उन्होंने अपनी बेटी को स्कूल साथ लाया था क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी।

दोपहर करीब 2 बजे, स्कूल की छुट्टी के बाद सुशीला बेटी को लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास किया, तभी अजमेर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गईं। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

बिंदायका थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts