Saturday, 30 August 2025

ड्रग तस्करों पर प्रतापगढ़ पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और NCB गुजरात की संयुक्त कार्रवाई में MD फैक्ट्री का सामान जब्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार


ड्रग तस्करों पर प्रतापगढ़ पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और NCB गुजरात की संयुक्त कार्रवाई में MD फैक्ट्री का सामान जब्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। राजस्थान में ड्रग तस्करी के नेटवर्क पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। प्रतापगढ़ पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी (गुजरात) ने एक संयुक्त ऑपरेशन में एमडी (मेथामफेटामाइन) बनाने वाली गुप्त फैक्ट्री का सामान जब्त करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी ने ड्रग्स बनाने के उपकरणों को जमीन के नीचे 8-10 फीट गहराई में छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने JCB की मदद से बरामद कर लिया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह के मार्गदर्शन में की गई। टीम ने हथुनिया निवासी सिद्धविक मेव के घर और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। पूछताछ में सिद्धविक मेव ने स्वीकार किया कि उसने बाड़मेर में पकड़े गए आरोपी बीरजू के साथ मिलकर एमडी बनाने का सेटअप तैयार किया था।

यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई जब 23 जुलाई को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड शहर स्थित रोहन केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध रसायन उत्पादन की सूचना मिली थी। वहां से 34 किलो केटामाइन पाउडर और 13 किलो तरल पदार्थ जब्त किए गए थे और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि कुछ रासायनिक पदार्थ प्रतापगढ़ भी भेजे गए थे।

पूछताछ में सिद्धविक मेव ने बताया कि छापेमारी की सूचना मिलने के बाद उसने उपकरण और केमिकल्स को झाड़ियों के बीच सुनसान इलाकों में जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से एमडी बनाने के उपकरण और केमिकल्स जब्त किए हैं।

ऑपरेशन में शामिल टीम:प्रतापगढ़ थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा,हथुनिया थानाधिकारी इन्द्रजीत परमाररंठाजना थानाधिकारी दीपक ,कुमार, धोलापानी के रविन्द्र पाटीदार, पीपलखूट के जय पाटीदार, महिला थाना प्रभारी भंवरलाल पाटीदार और थाना हथुनिया से एएसआई रघुवीर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, दशरथ, राजवीर, निर्मल कुमार, सुरजमल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार, सुरेश कुमार, गिरी, रामलाल, उपेन्द्र सिंह और मुकेश कुमार साथ ही महाराष्ट्र पुलिस और NCB गुजरात की टीमें शामिल थीं।पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य लिंक और सप्लाई चैन की जांच में जुटी है।


    Previous
    Next

    Related Posts